[post-views]

वार्ड 15 में प्रवीनलता को मिला जीप का चुनाव चिन्ह, वोटों की अपील

0 6,377

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : नगर-निगम चुनाव में वार्ड 15 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रवीनलता राकेश यादव का जनसम्पर्क अभियान जोर पकड़ रहा है, इस दौरान राकेश यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रवीनलता के चुनाव चिन्ह जीप का बटन दबाकर 2 मार्च को भारी मतों से विजयी दिलाये। वे लगातार क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे कर रही हैं और घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर रही हैं। जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और समर्थन देने का भरोसा जताया। प्रवीनलता राकेश यादव ने मतदाताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास को नई दिशा देने के लिए वे पूरी मेहनत से काम करेंगी। जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, महिलाओं ने समर्थन जताया और युवाओं ने उनकी योजनाओं की सराहना की। वार्ड 15 में चुनावी माहौल अब एकतरफा होता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पार्षद बनने के बाद प्रवीनलता राकेश यादव वार्ड की प्रमुख समस्याओं जैसे स्वच्छता, जलनिकासी और सड़क सुधार को प्राथमिकता देंगी। उनके पक्ष में बढ़ता समर्थन अन्य प्रत्याशियों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। जनता के मिल रहे आशीर्वाद और जनसमर्थन से उनका हौसला और भी मजबूत हुआ है। आने वाले दिनों में उनका प्रचार अभियान और तेज होने की संभावना है, जिससे वार्ड 15 में चुनावी मुकाबला और रोमांचक हो सकता है।

Leave A Reply