बादशाहपुर, 17 फरवरी (अजय) : नगर निगम चुनाव में वार्ड 15 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीनलता फाजिलपुर ने भारी जनसमर्थन के बीच अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे और जोरदार नारेबाजी करते हुए उनके पक्ष में माहौल बनाया। नामांकन के बाद प्रवीनलता राकेश फाजिलपुर ने कहा जनता ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगी। क्षेत्र के विकास के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करूंगी। फिर पार्षद बनकर इस क्षेत्र की सेवा करुगी, उन्होंने कहा कि वे वार्ड 15 में सड़क, पानी, सफाई, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देंगी। नामांकन के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि प्रवीनलता की जीत तय है। स्थानीय निवासियों ने उन पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़ी रही हैं और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। जनता के अपार समर्थन से उत्साहित प्रवीनलता ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि वार्ड 15 को एक आदर्श वार्ड बनाना है। उन्होंने जनता से भारी संख्या में मतदान करने और उन्हें समर्थन देने की अपील की। अब देखना होगा कि चुनावी मुकाबले में जनता का फैसला किसके पक्ष में जाता है।