बादशाहपुर, 22 फरवरी (अजय) : नगर निगम वार्ड 15 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीनलता राकेश यादव के समर्थन में क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को तेजपाल हरसाणा ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि प्रवीनलता यादव क्षेत्र की जनता की मजबूत आवाज हैं और उनके नेतृत्व में वार्ड का विकास सुनिश्चित होगा। तेजपाल हरसाणा ने कहा प्रवीनलता यादव के रहते हमें क्षेत्र के विकास कार्यों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे पूरी मजबूती से निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीनलता को समर्थन दें और उन्हें प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं। चुनावी माहौल में प्रवीनलता राकेश यादव को क्षेत्र के लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह जमीनी स्तर से जुड़ी हुई हैं और जनता की समस्याओं को अच्छी तरह समझती हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड के कई गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों ने भी प्रवीनलता के पक्ष में खुलकर समर्थन जताया। लोग उन्हें ईमानदार और कर्मठ नेता मानते हैं, जो क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी। प्रवीनलता राकेश यादव ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर वह पार्षद बनती हैं, तो सड़क, पानी, सफाई और अन्य नागरिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही उनका लक्ष्य होगा। वार्ड 15 में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है और निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीनलता यादव के समर्थन में जनता का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।