गुरुग्राम, 24 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर-निगम चुनाव में वार्ड 17 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी आंचल भाटी जनसम्पर्क अभियान के जरिए जनता से जुड़ रही हैं और क्षेत्र के विकास का संकल्प ले रही हैं। वे बेहतर सड़कें, स्वच्छ जल आपूर्ति, सीवरेज सुधार, सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट्स को अपनी प्राथमिकता बना रही हैं, ताकि वार्ड को एक आधुनिक और सुविधाजनक क्षेत्र में बदला जा सके। आंचल भाटी ने अपने चुनाव प्रचार में जनता से सीधा संवाद किया और भाजपा की विकास नीतियों को विस्तार से समझाया। वे लोगों से 2 मार्च को चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाने की अपील कर रही हैं, जिससे वार्ड 17 को स्वच्छ, सुरक्षित और सुसज्जित बनाया जा सके। स्थानीय नागरिकों का समर्थन और विश्वास उनके पक्ष में बढ़ता जा रहा है। वार्ड में उनकी मजबूत दावेदारी से चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है। क्षेत्र की जनता अब बदलाव और सुव्यवस्थित नागरिक सुविधाओं की मांग कर रही है, जिसके लिए वे आंचल भाटी को एक सक्षम नेता के रूप में देख रही है। चुनावी प्रचार में जनता की उत्साही भागीदारी को देखते हुए उनकी प्रचंड जीत की संभावनाएं मजबूत होती जा रही हैं।
Comments are closed.