बादशाहपुर, 15 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और वार्ड 17 से निकिता खटाना ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगी और जनता के समर्थन से जीत हासिल कर क्षेत्र की सेवा करेंगी। निकिता खटाना ने कहा मैं राजनीति में जनता की सेवा के उद्देश्य से आई हूं, न कि किसी राजनीतिक दल के बैनर तले सत्ता पाने के लिए। वार्ड 17 की जनता मेरे परिवार की तरह है, और मैं उनके सुख-दुख की साथी बनी रहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि अब तक के पार्षदों ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया, जिससे क्षेत्र की कई मूलभूत समस्याएं बनी हुई हैं। मैंने जनता की समस्याओं को नजदीक से देखा है। सफाई व्यवस्था, जल निकासी, टूटी सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी। निकिता ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से समर्थन मांगा और भरोसा दिलाया कि वे एक सच्ची जनप्रतिनिधि बनकर जनता के बीच रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल के अधीन रहकर सीमित नहीं होना चाहतीं, बल्कि बिना किसी दबाव के पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करना चाहती हैं। जनता ही मेरी पार्टी है, मेरा जनाधार जनता में है, और जनता ही मेरा फैसला करेगी। मुझे विश्वास है कि मैं भारी मतों से चुनाव जीतूंगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा दूंगी। गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 17 से कई प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन निकिता खटाना के चुनाव लड़ने के फैसले ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। अब देखना होगा कि जनता आगामी चुनाव में किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।