[post-views]

वार्ड 17 से निर्दलीय प्रत्याशी निशा अजयपाल बोलीं एकतरफा जीत की ओर बढ़ रहे हैं हम

0 5,446

बादशाहपुर, 23 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 17 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी निशा अजयपाल पलड़ा ने अपने चुनाव प्रचार में जोश भरते हुए दावा किया कि जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है और वे एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनका पूरा रोडमैप तैयार है और जनता को बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

 निशा अजयपाल पलड़ा ने अपने प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि खराब सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा। अपील की ज़मीनी नेता को चुनें जो उनकी समस्याओं को समझे और समाधान करे। उन्होंने कहा हम राजनीति के लिए नहीं, सेवा के लिए मैदान में उतरे हैं। जनता की समस्याओं को हल करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि वार्ड 17 में बदलाव की जरूरत है और विकास के प्रति गंभीर प्रत्याशी को ही मौका मिलना चाहिए। चुनावी माहौल में बढ़ते समर्थन के चलते, निशा अजयपाल पलड़ा को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

Leave A Reply