बादशाहपुर, 26 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड 18 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार ने क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील की। आज बादशाहपुर की कॉलोनियों में प्रत्याशी ज्योति के जेष्ठ मुकेश जैलदार व पति सुमित जैलदार का क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में जर्बदस्त स्वागत किया और लोगों ने स्वागत किया और जीत का आश्वासन दिया, ज्योति सुमित जैलदार ने वार्ड 18 के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर वे विजयी होती हैं, तो सड़क, जलनिकासी, स्वच्छता, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनका फूल मालाओं और नारों के साथ स्वागत किया। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने उनके समर्थन में एकजुटता दिखाई। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ज्योति सुमित जैलदार की मजबूत पकड़ और लगातार जनसंपर्क से वार्ड 18 में भाजपा की स्थिति सशक्त हो रही है। जनता का यह समर्थन उनके प्रचंड जीत की ओर बढ़ते कदमों का संकेत दे रहा है।