बादशाहपुर, 25 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम वार्ड 18 में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। जिसको लेकर आज भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार के समर्थन में क्षेत्र की महिलाओं ने महिला जनसम्पर्क पदयात्रा निकाली और ज्योति को समर्थन दिया, बाजार में भी ज्योति का महिलाओं ने नोटों की व फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया, अपनी जनसम्पर्क यात्रा के जरिए ज्योति मतदाताओं से लगातार मुलाकात कर रही हैं और भाजपा की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुँचा रही हैं। मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहीं ज्योति सुमित जैलदार ने वार्ड 18 को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा यह चुनाव सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि वार्ड 18 के सुनहरे भविष्य का है। भाजपा की नीतियाँ विकास और पारदर्शिता पर आधारित हैं, इसलिए कमल के निशान पर वोट देकर वार्ड को आगे बढ़ाएँ। उनकी प्राथमिकताओं में नागरिक सुविधाओं में सुधार, जल निकासी, स्वच्छता, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर शामिल हैं। वे क्षेत्र के बुजुर्गों और महिलाओं से विशेष रूप से संवाद कर रही हैं और उनके हितों को प्राथमिकता देने का वादा कर रही हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि 2 मार्च को कमल का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएं और वार्ड 18 के विकास में भागीदार बनें। जनता के बढ़ते समर्थन से उनकी जीत की संभावनाएँ प्रबल होती जा रही हैं।
Comments are closed.