गुरुग्राम, 5 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 18 से प्रिया मुकेश जैलदार ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनावी ताल ठोक दी है। वे इस बार पार्षद पद के लिए मैदान में उतरेंगी और जनता से समर्थन मांगेंगी। प्रिया जैलदार को क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राजनीति में शिक्षित और ईमानदार उम्मीदवारों की जरूरत है, और प्रिया जैलदार इन मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता के परिवार से ताल्लुक :
गौरतलब है कि प्रिया यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता और बादशाहपुर निवासी मुकेश जैलदार की पत्नी हैं। इसके अलावा, वे पूर्व सरपंच विजय यादव की पुत्रवधू भी हैं। उनके परिवार की कई पीढ़ी का क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर गहरा प्रभाव रहा है, जिससे जनता में उनके प्रति विश्वास और बढ़ गया है।
लोगों का मिल रहा जबरदस्त समर्थन :
स्थानीय लोगों ने प्रिया मुकेश जैलदार को समर्थन देते हुए कहा कि वे शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ उम्मीदवार हैं, जो जनता की सेवा को प्राथमिकता देती हैं। क्षेत्र के नागरिकों का मानना है कि भाजपा को इस बार प्रिया जैलदार को टिकट देना चाहिए, क्योंकि वे एक मजबूत, शिक्षित और अनुभवी महिला नेत्री हैं, जो वार्ड 18 के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती हैं।
वार्ड 18 के विकास का संकल्प :
प्रिया जैलदार ने जनता के बीच अपना चुनावी विजन भी रखा। उन्होंने कहा कि यदि वे पार्षद चुनी जाती हैं, तो वार्ड 18 में सड़क, जल निकासी, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि भाजपा उन्हें टिकट देती है, तो वे वार्ड 18 में भारी मतों से विजयी होकर पार्षद बनेंगी और क्षेत्र का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करेंगी। जनता की भावनाओं को देखते हुए यह साफ है कि प्रिया जैलदार इस बार चुनावी मैदान में एक मजबूत उम्मीदवार बनकर उभर रही हैं।