बादशाहपुर, 17 फरवरी (अजय) : नगर-निगम चुनाव में वार्ड 24 से भाजपा प्रत्याशी आरती अनिल यादव ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ विशाल रैली निकालते हुए नामांकन दाखिल किया। पूरे जोश और उत्साह के साथ उनके समर्थकों ने भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की और भारी जीत का दावा किया। नामांकन के बाद आरती अनिल यादव ने कहा जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरी उतरूंगी। मेरा लक्ष्य वार्ड 24 को एक विकसित और आदर्श वार्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि वे बुनियादी सुविधाओं, महिला सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, जल निकासी और सड़क निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देंगी। रैली और नामांकन के दौरान पहुंचे लोगों ने कहा कि आरती अनिल यादव 36 वार्डों में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने भाजपा सरकार की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया और कहा कि क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने उनके प्रति अपना समर्थन जताया और चुनाव में जीत का भरोसा दिया। आरती अनिल यादव की इस नामांकन रैली ने वार्ड 24 के चुनावी माहौल को और भी रोचक बना दिया है। अब देखना होगा कि जनता आगामी चुनाव में क्या फैसला करती है।