[post-views]

वार्ड 25 बादशाहपुर में ओवरफ्लो सीवरेज से कुशालशाद मार्ग अवरुद्ध

41

नगर निगम वार्ड 25 बादशाहपुर कस्बे में कुशालशाद मार्ग पिछले कई महीने से ओवरफ्लो सीवरेज के चलते अवरुद्ध है, जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा दर्जनों शिकायत के बावजूद निगम प्रशासन द्वारा इस समस्यां पर अब तक कोई ध्यान नही दिया गया है। लाखों रूपये के बजट से इस मार्ग पर सीवरेज लाइन डाली गई, बावजूद निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते कुशालशाद मार्ग त्यागी मोहल्ला बूस्टर के सामने सीवरेज के ओवरफ्लो के चलते पूरा मुख्य मार्ग जलभराव से अवरुद्ध रहता है। राज त्यागी व् अन्य लोगों ने कहा कि इस मार्ग से प्राचीन मंदिर एवं विभिन्न सोसाइटी तथा सेक्टर मार्ग का जुड़ाव है, जहां से रोजाना सेकड़ों लोगों का आवागमन होता है, इस मार्ग से लोगों को भरे हुए गंदे सीवरेज पानी के भीतर से होकर गुजरना पड़ता है। पूजा अर्चना करने जा रहे श्रधालुओं को भी इसी गंदे जल से निकलकर पूजा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यही नही हजारों लोगों की प्यास बुझाने वाला त्यागी मोहल्ला बूस्टर के सामने इस जलभराव का असर बूस्टर पर भी पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी जब रोड पर ज्यादा भर जाता है तो बूस्टर में भी गंदा पानी जा रहा है, जोकि रोजाना लोगों के घरों में सप्लाई के माध्यम पहुँच रहा है। इस पर अंकुश लगाते हुए निगम प्रशासन को जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए। इस सन्दर्भ में निगम प्रशासन के अधिकारीयों से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।

Comments are closed.