[post-views]

वार्ड 25 के नागरिकों की हर समस्या के समाधान के लिए तैयार : गौरव यादव

2,447

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने कहा कि हमने क्षेत्र के आम नागरिकों से चर्चा कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम वार्ड 25 की जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि अगर आप सभी नागरिकों के सहयोग और आशीर्वाद से पार्षद बना दो आपकी समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित होकर काम करूंगा। गौरव यादव ने कहा कि आज भी वार्ड 25 के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं आवश्यकता के मुताबिक नहीं मिल पा रही हैं। वार्ड में जलभराव और सीवर ओवरफ्लो की समस्या है। इन समस्याओं के कारण लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर नई सीवर और पेयजल लाइनें डलवाने की जरूरत है। हमने संकल्प लिया है कि अगर पार्षद बना तो इन समस्याओं का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता होगी। जनता से संबंधित जो भी परेशानी होगी उन्हें दूर कराना हमारा संकल्प होगा। वार्ड के नागरिकों के मान सम्मान की रक्षा करना और उनके सुख दुख में साथ रहना भी हमारे राजनीतिक सफर के उद्देश्य में शामिल है और इसे हम अवश्य पूरा करेंगे।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.