[post-views]

वार्ड 25 का समग्र विकास कराना ही राजनीतिक उद्देश्य : गौरव यादव

2,481

गुरुग्राम, 25 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के माध्यम से परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बनाने का काम कैंपों के माध्यम से किया जा रहा है। इसके साथ राशन कार्ड और चिरायु योजना से संबंधित कार्य भी हो रहा है। जरूरतमंद नागरिकों के लिए चिरायु योजना बहुत ही कल्याणकारी है। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी सहयोग प्राप्त हो रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना को चिरायु योजना बना दिया गया है और इसके तहत 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय तक के परिवारों को 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। वार्ड 25 के नागरिकों से निवेदन है कि जो भी लोग इस योजना के पात्र हैं, वे सभी लोग हर हालत में चिरायु योजना का कार्ड बनवा लें। जिन लोगों के कार्ड बने हैं और उनमें किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसका सुधार भी करवा लें। गौरव यादव ने कहा कि इसके लिए हम सभी नागरिकों का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर हैं।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.