[post-views]

वार्ड 26 के विकास कार्यो पर हुई चर्चा, नवदायित्व मिलने पर दी बधाई

46

नगर-निगम वार्ड 26 के विकास कार्यो पर चर्चा करने के लिए गांव खटोला से बुज़ुर्गों एवं युवाओं ने राकेश यादव फाजिलपुर के साथ मुलाक़ात की। इस दौरान वार्ड 26 निगम पार्षद कार्यालय पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों ने राकेश यादव को भाजपा में जिला उपाध्यक्ष का नवदायित्व मिलने पर बधाई भी दी। इस दौरान राकेश यादव से वार्ड के विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कुछ अहम सुझाव भी दिए। क्षेत्र के लोगों द्वारा वर्तमान में वार्ड के विकास कार्यो के लिए निगम की हाउस मीटिंग में पार्षद प्रवीन लता द्वारा लगातार उठाये जा रहे अहम मुद्दे और उन मुद्दों पर कार्य कराने के लिए पार्षद पति राकेश यादव का आभार व्यक्त किया। राकेश ने कहा कि वार्ड 26 के सभी लम्बित विकास कार्यो को पार्षद द्वारा लगभग पूरा कराया जा चूका है, लोगों द्वारा मिल रहे सुझाव और अन्य नये कार्यो के लिए निगम को प्रस्ताव भेज गये है, जिनकी अनुमति मिलते है वार्ड में उन कार्यो पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के लोगों द्वारा नवदायित्व मिलने पर किये गये स्वागत के लिए राकेश यादव ने सभी का आभार जताया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि गुरुग्राम जिला उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर सम्पूर्ण गुरुग्राम के विकास कार्यो को लेकर अब वचनबद्ध है, जिस भी क्षेत्र में अधिकारीयों द्वारा कोई लापरवाही एवं कमी नजर आएगी उस कार्यो के लिए जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेर्त्तिव में सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा और अधूरे कार्य पूरे कराने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.