नगर निगम वार्ड 27 हंस एन्क्लेव कॉलोनी में पिछले काफी दिनों से विकास कार्यो के तहत नई सीवरेज एव पेयजल लाइन तथा रोड बनाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है, हंस कॉलोनी में चल रहे विकास कार्यो को देख लोगों में काफी ख़ुशी का माहौल है। वर्षो बाद सरकारी खर्च पर पार्षद के अथक प्रयासों से किये गये विकास कार्यो को कराने के लिए स्थानीय कॉलोनी के लोगों ने पार्षद का आभार जताया है। स्थानीय लोगों का कहना कि कॉलोनी के कार्यो को कराने में उदयवीर अंजना खुद दिन रात मेहनत के साथ कॉलोनी में खड़े होकर अधिकारीयों और ठेकेदार को साथ लेकर विकास कार्य कराने का कार्य कर रहे है, किसी भी जगह कोई विवाद होने पर लोगों को समझाने तथा अफसरों के साथ तालमेल बनाकर ठेकेदार से कार्य कराने में उदयवीर अंजना काफी माहिर है। लोगों ने बताया कि रात्री 2 बजे भी यदि पार्षद को कॉलोनी के लोग समस्यां बता देते है तो वह स्वयं उठकर मौके पर पहुँचते है और उस समस्यां का तुरंत समाधान कराने का प्रयास करते है। कॉलोनी में वर्षो से सरकारी पेयजल सप्लाई नही आने से लोगों को बोरवेल के पानी से काम चलाना पड़ रहा था, यही नही बोरवेल के पानी का वाटर लेवर काफी निचे जा चूका था, यदि कुछ दिन और सप्लाई नही आती तो आने वाले दिनों में कॉलोनी के लिए गम्भीर समस्यां के हालात पैदा हो जाते। पार्षद द्वारा निगम आयुक्त को कॉलोनी की समस्यां बताते हुए समय रहते कार्य कराए उसके लिए लोगों ने पार्षद को मौके पर बुलाकर कई बार सम्मानित भी कर चुके है।
पार्षद वर्जन :
कॉलोनी में करोड़ों रूपये से विकास कार्य कराए जा रहे है, सभी गलियों में पेयजल एवं सीवरेज लाइनों का कार्य पूरा हो चूका है, बाकी जगहों पर रोड बनाने का कार्य प्रगति पर है। शेष कार्यो को जल्द से जल्द निपटाने का कार्य किया जाएगा। कॉलोनी के लोग जो भी समस्यां और उनके समक्ष बाताएंगे उन्हें भी पूरा करने का कार्य करेगें
Comments are closed.