[post-views]

वार्ड 27 नाहरपुर में सीवर रोड कार्यो का किया शिलन्यास : उदयवीर

62

बादशाहपुर, 5 मार्च (अजय) : नगर निगम वार्ड 27 में निगम पार्षद तथा निगम अधिकारीयों के प्रयासों से आज नाहरपुर रूपा के सरकारी स्कूल के पास लोगों की कम्बे समय से लम्बित मांगों को पूरा करते हुए उदयवीर सुदेश अंजना द्वारा आज सीवरेज तथा रोड निर्माण कार्य का शिलन्यास करते हुए लोगों को बड़ी सौगात देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का शिलन्यास करने पहुंचे उदयवीर अंजना का स्थानीय लोगों ने फुलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया। उदयवीर अंजन ने कहा कि लोगों की इस क्षेत्र में सीवरेज समस्यां तथा रोड की समस्याओं को लेकर काफी मांगे उठाई जा रही थी, जिसे पार्षद सुदेश द्वारा सदन की बैठक में इस मुद्दे को उठा कर प्रस्ताव पास कराया गया और आज इन कार्यो का शिलन्यास किया गया है। आगामी जल्द से जल्द कुछ महीनों में इन सीवरेज लाइन तथा रोड निर्माण कार्य पूरा करके लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। स्थानीय निवासी अशोक ने कहा कि पार्षद के कार्यो से वह काफी संतुष्ट है, जिसके चलते आज उनके वार्ड में लगातार विकास कार्यो की झड़ी लगे हुई, पार्षद द्वारा बिना मांग पर भी लोगों की सहूलित के हिसाब से मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने का कार्य उनकी तरफ से किया जा रहा है, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है। इस मौके पर सुदेश उदयवीर अंजना पार्षद, अशोक हंस सरपंच, चमन लाल, भगवान दास, रामबीर, काले, पोपी, कृष्ण जांगड़ा, पुजारी दुबे, राजेन्द्र भुजना, उमा देवी, सरला, सुरेन्द्र, कुलजीत, जेई सुमित, बिजेंद्र सहित विभिन्न लोग मोजूद रहे।

Comments are closed.