बादशाहपुर, 17 जनवरी (अजय) गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से देना सुनिश्चित कर दिया है। राशन कार्ड को भी पीपीपी से ही जोड़ दिया गया है। इसलिए यह कार्ड सभी नागरिकों के भविष्य और वर्तमान के लिए बहुत जरूरी है। अनिल यादव ने कहा कि सभी नागरिक परिवार पहचान पत्र और इसके माध्यम से राशन कार्ड प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसके लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में आकर सभी नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र संबंधित कार्य करा सकते हैं। इसमें अगर किसी तरह की दिक्कत होती है तो उसमें सहयोग के लिए हम सदैव तैयार हैं। अनिल यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हम समर्पित होकर काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
Comments are closed.