[post-views]

वार्ड 32 के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित भाजपा परिवार : अनिल यादव

1,184

गुरुग्राम, 1 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग और आशीर्वाद से पार्षद बनने के बाद आरती यादव ने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। अनिल यादव ने कहा कि हमने क्षेत्र के नागरिकों की हर समस्याओं का समाधान किया है। नगर निगम सदन की बैठक में आरती यादव ने वार्ड 32 के विकास से संबंधित प्रस्ताव को पास कराकर उन विकास कार्यों को कराया है। वार्ड 32 में हमने अपने कार्यकाल के दौरान नई सीवर और पेयजल लाइनें डलवाने के साथ गलियों का पक्का निर्माण कराया है। क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार करने के साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया है। हमने नगर निगम के माध्यम से जनता को मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग किया है और क्षेत्र की जनता को हम भरोसा दिला रहे हैं कि इसी तरह से संकल्पित होकर वार्ड के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.