[post-views]

वार्ड 32 के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित : अनिल यादव

312

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव  ने कहा कि हम वार्ड 32 के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित हैं। पार्षद आरती यादव ने अपने कार्यकाल में वार्ड 32 के विकास के लिए संपूर्ण प्रयास किया है। वार्ड 32 में नागरिकों को बेहतर सीवर और पेयजल की सुविधा प्राप्त हो रही है। गलियों को पक्का कराया जा चुका है। अनेकों ऐसे काम हुए हैं जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है। अनिल यादव ने कहा कि इसी तरह का संकल्पित प्रयास आगे भी जारी रहेगा। अनिल यादव ने कहा कि वार्ड की जनता को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हम संकल्पित हैं। इस समय सरकार के माध्यम से प्रशासन द्वारा पीपीपी बनाने और इसके माध्यम से कई सरकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कैंपों का आयोजन कर पीपीपी से संबंधित त्रुटियों को दूर किया जा रहा है। इस संबंध में वार्ड के किसी भी नागरिक को कोई भी परेशानी हो तो अवश्य संपर्क करें, तत्काल समाधान कराया जाएगा।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.