[post-views]

वार्ड 34 उप-चुनाव में रमा रानी राठी को भाजपा ने घोषित किया पार्षद उम्मीदवार

92

20 सितंबर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय स्थित सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया की बैठक में पार्टी के सामुहिक निर्णय व शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श के बाद नगर निगम वार्ड-34 के उप-चुनाव के लिए पूर्व निगम पार्षद रमा रानी राठी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया। जिला अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी का टिकट सौंपते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनांए दी। इस अवसर पर इस क्षेत्र के सरस्वती मंडल के अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, महेश यादव कार्टरपुरी, यादराम जोया, राजेश अरोड़ा, हर्षवर्धन मित्तल, हरबीर अधाना, प्रदीप जैलदार, सुरेन्द्र गहलोत, जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव, रामबीर भाटी, स्थानीय निकाय के जिला संयोजक कुलदीप यादव पार्षद उपस्थित रहे।

Comments are closed.