[post-views]

वार्ड 35 नाथपुर में सीवर व रोड निर्माण कार्यो का लीलू सरपंच ने किया उद्घाटन

51

नाथपुर के पूर्व सरपंच एवं भाजपा किसान मोर्चा के नेता ने आज नगर निगम वार्ड 35 के नाथपुर स्थित हनुमान मंदिर से नए मोहल्ले तक के रोड निर्माण व सीवर की पाइपलाइन का निर्माण कार्यो का आज शिलान्यास स्थानीय लोगों की उपस्तिथि में किया गया। लीलू सरपंच ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम पार्षद कुसुम यादव के अथक प्रयासों से आज वार्ड में जगह जगह विकास कार्य चल रहे है। लम्बे समय से नाथपुर स्थित हनुमान मंदिर से नए मोहल्ले तक के रोड निर्माण व सीवर की पाइपलाइन का निर्माण की मांग लोगों द्वारा उठाई जा रही थी, जिसको पार्षद द्वारा निगम की हॉउस मीटिंग में उठाते हुए विकास कार्यो को मंजूर कराया जिनकी शुरुआत आज विधिवत की गई है। इंद्रजीत यादव ने कहा कि नगर निगम वार्ड 35 के विकास कार्यो की उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है, जिसको पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के लोगों के बिच लीलू सरपंच चाय पर चर्चा करते हुए बातचीत करते रहते है, उनके पास चाय पर चर्चा के दौरान ही लोगों से मिलने वाली समस्याओं को वह तुरंत अधिकारीयों से बातचीत कर दूर करने का प्रयास करते है।

Comments are closed.