बादशाहपुर, 15 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप मेहलावत ने अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए चुनावी बिगुल बजा दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच 15 वर्षों से लगातार सेवा कार्य करते आ रहे हैं और अब समय आ गया है कि जनता उन्हें इस सेवा का ईनाम जीत के रूप में दे। संदीप मेहलावत ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा मेरा जनाधार जनता में मजबूत है। मैं निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता आया हूं और इसी का परिणाम है कि लोग मेरे साथ हैं। जनता मुझे वोट देकर न्याय देगी और मैं भारी मतों से चुनाव जीतूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि वार्ड 7 की जनता की समस्याओं को समझते हुए उन्होंने हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने इलाके में स्वच्छता, जल निकासी, सड़क निर्माण और सामाजिक सेवाओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। मेहलावत ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए लोगों से समर्थन मांगा और भरोसा जताया कि इस बार जनता पारंपरिक राजनीति से हटकर सेवा और विकास को चुनेगी। उन्होंने कहा कि वे बिना किसी पार्टी के झंडे तले केवल जनता के सेवक बनकर चुनाव लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 7 एक अहम वार्ड माना जा रहा है, जहां कई दावेदार मैदान में हैं। लेकिन संदीप मेहलावत का कहना है कि जनता ने पहले ही अपना मन बना लिया है और इस बार विकास और ईमानदारी को जिताने का फैसला लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता 2025 के नगर निगम चुनाव में किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और क्या संदीप मेहलावत अपने दावे के मुताबिक भारी मतों से जीत दर्ज कर पाते हैं।
संदीप का संदेश प्रिय वार्ड नं. 7 के निवासियों,
मैं, आपका छोटा भाई संदीप महलावत, आज आपके समक्ष एक नई उम्मीद और सकारात्मक ऊर्जा के साथ खड़ा हूँ। बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दी, पर मेरा आत्मविश्वास, समर्पण और आपके प्रति प्रेम अटूट है। आपकी अनमोल मोहब्बत और आशीर्वाद के साथ, मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतर रहा हूँ।
मेरे लिए आपके सपने, उम्मीदें और भावनाएँ सबसे महत्वपूर्ण हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जब हम एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे, तो कोई भी चुनौती हमें रोक नहीं सकती। मैं आपकी हर इच्छा को साकार करने के लिए पूरी लगन से काम करूंगा और आपके विश्वास पर खरा उतरने का वादा करता हूँ।
आपका समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। आइए, हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। इस सफर में आपका साथ मेरे लिए हमेशा अमूल्य रहेगा।