[post-views]

वार्ड 25 बादशाहपुर को जलभराव से मुक्ति दिलाना संकल्प : धर्मेन्द्र तंवर

2,362

गुरुग्राम, 1 फरवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि हमने आप सभी नागरिकों के आदेश से ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और इसका मकसद एकमात्र संपूर्ण विकास और जनता की समस्याओं का समाधान करना है। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए हमारा प्रयास जारी है। बादशाहपुर जलभराव की समस्या सबसे बड़ी समस्या है करीब 4 माह बरसात के मौसम के दौरान हल्की सी बारिश में भी जलभराव होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम अवश्य किया जा रहा है लेकिन उसकी पैरवी ना होने के कारण विलंब हो रहा है। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि वार्ड 25 बादशाहपुर क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए हम संकल्पित है इस समस्या को शीघ्र ही नगर निगम कमिश्नर के समक्ष रखकर स्थाई समाधान कराया जाएगा।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.