गुरुग्राम, 19 जनवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि अच्छी राजनीति का मतलब जनता की सेवा करना और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना होता है। मैं इसी राजनीतिक भावना के साथ वार्ड 25 के नागरिकों के सहयोग और क्षेत्र के समुचित विकास का संकल्प लेकर अपना कदम आगे बढ़ा रहा हूं। अगर आप सभी नागरिकों का सहयोग समर्थन, आशीर्वाद प्राप्त हुआ और पार्षद बनने का अवसर मिला तो पूरी तरह से समर्पित होकर वार्ड के विकास और आप सभी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करूंगा। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम के गठन के बाद विकास का क्रम जारी रहा लेकिन आज भी वार्ड 25 को और अधिक विकसित करने की जरूरत है। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि गुरुग्राम को साइबर सिटी और मिलेनियम सिटी के नाम से जाना जा रहा है तो नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों को भी उच्च स्तरीय सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। इसको देखते हुए वार्ड 25 का समग्र विकास कराने के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
Comments are closed.