[post-views]

वार्ड 26 पार्षद कार्यालय में पहला कपड़ा थैला बैंक का हुआ उद्घाटन : राकेश यादव

57

नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार गुरुग्राम में सर्वप्रथम सबसे पहला कपड़ा थैला बैंक का उद्घाटन वार्ड 26 के पार्षद कार्यालय में किया गया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए राकेश यादव ने बताया कि आज वार्ड नंबर 26 में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2022 के अंतर्गत कपड़ा थैला बैंक का शुभारंभ पार्षद कार्यालय साउथ सिटी 2 में किया, जिसका उद्घाटन अतिरिक्त आयुक्त डॉक्टर वैशाली शर्मा ने किया। इस मौके पर पार्षद प्रवीनलता ने कहा कि पॉलीथीन मुक्त भारत अभियान के तहत कपड़ा थैला बैंक की शुरुआत यहाँ से की गई है। पॉलीथीन का इस्तेमाल न हो उसके लिए सरकार द्वारा सरकारी रेट पर वार्ड 26 पार्षद कार्यालय पर कपड़ा थैला बैंक का आयोजन किया गया है, जिसके लिए वह निगम आयुक्त मुकेश आहूजा व् मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का आभार व्यक्त करती हूँ। इस दौरान पार्षद व् मुख्यातिथि द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में अहम भूमिका निभाने 4 लोगों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज धर, यशपाल, जगजीत, कर्नल महावीर वर्मा, मंजीव अग्रवाल, कैप्टन राकेश आनंद और 56 सोसाइटी के सभी आर.डब्लू.ए. के प्रधान नीरज यादव, शैलेश गिरी, पारुल तिवारी, बवेजा, कुंद्रा, अरविंद लांबा, देवेंद्र कौशिक, रोशन लाल, राहुल शयाल, नित्यानंद, विपिन त्यागी, आनंद, बलराज डांगी, पूर्व प्रधान एस.सी.शर्मा, एस के कौल, राजवीर, गगन आदि विभिन्न सोसाइटीओ की आर.डब्लू.ए व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.