[post-views]

वार्ड 27 की 3 कॉलोनियों में होंगे 3 करोड़ के विकास कार्य

224

बादशाहपुर, 22 जून (अजय) : नगर-निगम वार्ड 27 के नितिन विहार, शिव कॉलोनी तथा नाहरपुर का कुछ हिस्से को पार्षद उदयबीर अंजना द्वारा सवारने के लिए आज निगम अधिकारी की उपस्थित में स्थानीय गणमान्यो की अध्यक्षता में रोड, सीवर, पानी के विकास कार्यो का शिलन्यास किया गया विकास कार्यो का शिलन्यास निगम पार्षद व् निगम अधिकारी कृष्ण कुमार ने नारियल तोड़कर आज करते हुए स्थानीय लोगो को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रूपये की लागत से सभी गलियों में सीवर, पानी तथा पक्के रोड बनाने का कार्य निगम प्रशासन द्वारा अगले 3 में पूरा कर लिया जाएगा पार्षद ने बताया कि लोगों की काफी दिनों से इस क्षेत्र में सीवर तथा पानी की लाइन व् रोड बनाने की मांग थी जिसे अब पूरा करने का वक्त आया है जल्द ही नई सीवर लाइन, पानी की लाइन तथा पक्का रोड बनाकर लोगो को समर्पित करने का कार्य किया जाएगा इस मौके पर अशोक हंश, उदयबीर अंजना पार्षद, कृष्ण एस.डी.ओ., राहुल खान जे.ई. सुमेर सिंह यादव, दिनेश कुमार त्यागी, मूर्ति देवी, गोविंद सैनी, गजेन्द्र पाल, बीडी झा, आर.बी.एस.तोमर सहित विभिन्न लोग मोजूद थे

Comments are closed.