[post-views]

वार्ड 32 में तुरंत जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का लगा शिविर : अनिल यादव

41

बादशाहपुर, 8 नवम्बर (अजय) : नगर निगम वार्ड 32 में निगम पार्षद के प्रयासों से आज पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विषय में अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से समस्त वार्ड 32 के पेंशनधारियों की और से हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे और अब कोरोना के खतरे को देखते हुए पार्षद वार्ड 32 की और से सेक्टर 45 के वरिष्ठ नागरिकों व् पेंशनधारियों की सुविधा के लिए सेक्टर 45 में मुफ्त जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए केम्प लगवाने की व्यवस्था की है। जिसका लाभ उठाते हुए स्थानीय लोगों ने आज शिवर में पहुँच अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाये और तुरंत अपना जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर राहत की सांस ली। इस मौके पर उन्हें तुरंत डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र देते हुए लोगों को इस सुविधा का लाभ दिलाने का कार्य किया। इस शिविर को लगाने के बाद यहाँ पहुंचे लोगों ने पार्षद आरती यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी समस्यां को दूर करने का कार्य पार्षद द्वारा किया गया है जिसके लिए उनका फिर से एक बार आभार व्यक्त करते है।

फोटो : जीवन प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे स्थानीय लोग

Comments are closed.