[post-views]

वार्ड 35 को मिलेगी जल्द सी.सी.टी.वी. केमरो की सौगात : कुसुम

74

गुरुग्राम, 6 अक्टूबर (ब्यूरो) : सुरक्षा दृष्टिकोण से वार्ड नंबर 35 को जल्द सीसीटीवी कैमरों की सौगात देने पर पार्षद द्वारा अहम निर्णय लिया जाएगा। उक्त विषय में पूर्व सरपंच लीलूराम ने बोलते हुए कहा कि चुनाव के वक्त पार्षद कुसुम द्वारा किए गए वायदे के अनुसार वार्ड नंबर 35 में सभी सोसाइटी तथा नाथूपुर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए वे सदन में इस मांग को रखकर निगम प्रशासन से जल्द से जल्द वार्ड नंबर 35 में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग करेगी।

उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए, ताकि उनके वार्ड में नारी सुरक्षा के साथ साथ वार्ड में चोरी, छीना झपटी तथा अन्य प्रकार की किसी भी गलत गतिविधियों को रोकने में सीसीटीवी कारगर साबित हो सके। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे होने से क्षेत्र में होने वाली गलत गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। जिसके लिए वह जल्द से जल्द अपने वार्ड में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा करायेगें। लीलू राम सरपंच ने कहा कि वार्ड नंबर 35 में काफी लोग किराए पर रहते हैं, जहां पर कुछ अनजान लोगों का भी आना जाना लगा रहता है। ऐसे में वार्ड में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सीसीटीवी कैमरे में हुई गतिविधियां सुरक्षा प्रणाली को देखते हुए अहम साबित होगी। इसके लिए वार्ड पार्षद द्वारा अथक प्रयास करते हुए जल्द से जल्द वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए निगम सदन हाउस मीटिंग में इस मुद्दे को रखते हुए इस मांग को पूरा करने की दिशा में जोर-शोर से कार्य किया जाएगा।

पार्षद अपील : हमारा प्रयास वार्ड का समुचित विकास

पार्षद कुसुम यादव ने अपील करते हुए कहा कि उनका प्रयास वार्ड में समुचित विकास कार्य करना है । वार्ड में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोड निर्माण कार्य, पुरानी स्ट्रीट लाइटों की जगह नई लाईट लगाई जा रही है । मुख्य जगहों पर सी.सी.टी.वी. केमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है । सुरक्षा सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है । जिसमे आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है । सुबह व् शाम रोजाना पेयजल की आपूर्ति सभी घरों में हो और हो भी रही है । पॉवर सप्लाई लोगों को हमेशा पूरी मिले जल बचाव की दिशा में रेन हार्वेस्टिंग की सुविधाएं की जा रही है । आर.डब्लू.ए. से समय-2 पर बैठके कर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उन्हें दूर किया जाएगा ।

Comments are closed.