[post-views]

वार्डबंदी नही होने से निगम चुनाव रुके, क्षेत्र में विकास कार्यो पर लगा ब्रेक

वार्डबंदी नही होने से पंचायत की तरह नगर निगम चुनाव में हो रही देरी

3,182

बादशाहपुर, 11 नवम्बर (अजय) : नगर निगम मेयर और पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो चूका है। वही नगर निगम की तरफ से नये वार्डों को बनाने की घोषणा तो हो चुकी है, लेकिन अब तक निगम की तरफ से वार्डबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाये गये है। जिस पर लोगों का कहना है कि सरकार पिछली बार की तरह फिर से चुनाव को खीचना चाहती है, पंचायत चुनाव भी 2 साल की देरी होंने से लोगों के भारी रोष व्याप्त है, सरकार को जल्द से जल्द वार्डबंदी कराकर चुनाव सम्पन कराने चाहिए, ताकि सभी वार्डों में सुचारू रूप से फिर से विकास कार्य शुरू हो सके। गुडगांव नं.नि. क्षेत्र में विकास प्रभावित हो रहे है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानीया हो रही है। मानेसर निगम क्षेत्र में भी जन प्रतिनिधि नही होने से अधिकारी ठीक से कार्य नही कर रहे है, जिस पर सरकार को जल्द से जल्द फेसला लेना चाहिए।

Comments are closed.