[post-views]

अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफेट आएंगे कोटक बैंक

57

मुंबई। निजी क्षेत्र की बैंक कोटक बैंक के दिन फिरने की हवा इन दिनों बाजार में बह रही है। खबर है कि उदय कोटक और दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफेट साथ-साथ आ सकते हैं। खबरों के अनुसार, वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे, कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोटक बैंक में हिस्सा खरीदने के लिए बातचीत संभव है। बर्कशायर कोटक बैंक में 10 फीसदी हिस्सा खरीद सकती है।

बर्कशायर हैथवे वॉरेन बफेट की कंपनी है। कोटक बैंक में बर्कशायर हैथवे प्रोमोटर हिस्सा खरीद सकती है। बर्कशायर हैथवे कोटक बैंक में 4-6 अरब डॉलर निवेश कर सकती है। ज्ञात हो कि रेग्यूलेटरी नियमों के तहत उदय कोटक को कोटक बैंक में 20 फीसदी हिस्सा कम करना है। दिसंबर 2018 तक उदय कोटक को बैंक में अपना हिस्सा घटाना है। इस पर कोटक महिंद्रा बैंक की सफाई में कहा गया है कि बर्कशायर की योजना पर कोई जानकारी नहीं है। वहीं बर्कशायर हैथवे से टिप्पणी का इंतजार है।

Comments are closed.