[post-views]

एलिवेटेड रोड पर प्रवेश निकास व्यवस्था को लेकर एन.एच.ए.आई से मिला पार्षद प्रतिनधि मंडल

44

गुरुग्राम सोहना रोड पर एलिवेटेड रोड निर्माण की योजनाओं पर प्रश्नचिन्ह लगातार उठ रहे है। लोगों एवं पार्षदों द्वारा जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौपते हुए विभिन्न प्रकार की मांग उठाई जा है। लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे द्वारा रोड निर्माण के दौरान विभिन कमियाँ छोड़ दी जिसकी वजह से आज एलिवेटेड रोड पर जगह जगह जाम की स्थिति पैदा हो रही है। पार्षद कुलदीप यादव ने कहा कि सोहना रोड पर नेशनल हाइवे द्वारा बनाये एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा होने को है, वावजूद इसके ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव इस्लामपुर में इसका असर साफ़ तौर पर देखने को मिलता है, इस्लामपुर में जगह भिड़ी होने की वजह से हर वक्त ट्रैफिक महज सिंगल लाइन में चलता है जहां सुभाष चौक से इस्लामपुर के शनीमन्दिर के समीप तक ट्रैफिक हर वक्त रेंग रेंग कर चलता है। सोहना रोड पर न तो यु टर्न की व्यवस्था की गई और न ही फुटओवर ब्रिज बनाये गये है। इसी समस्या को लेकर आज सोहना रोड वार्ड 29 के पार्षद कुलदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, हेमन्त सेन व ब्रह्म यादव नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी के कौशिक से मिले व स्थिति से अवगत कराया। इस प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय लोगों की मांग को प्रोजेक्ट डायरेक्टर के समक्ष रखते हुए उनसे सुभाष चौक, राजीव चौक व वाटिका चौक पर एलिवेटेड हाईवे पर प्रवेश, निकास व्यवस्था तथा सेक्टर 48 विपुल ग्रीन के पास यु-टर्न बनवाने की मांग की। टिकरी गाँव के पास फुटओवर ब्रिज बनवाने का भी सुझाव दिया गया। इसको लेकर पार्षद कुलदीप ने बताया कि निदेशक पी.के कौशिक ने सभी सुझावों को समझा व इन कार्यों को करवाने के लिए समय मांगा है और अगले सप्ताह तक सर्वे के लिए अधिकारी को निर्देश दिए गये।

Comments are closed.