[post-views]

साइबर सिटी प्यासी, ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ गया जलसंकट

61

गुडगांव (अजय) 3 Jun : गुडगाँव साइबर सिटी इन दिनों प्यासी नजर आ रही है लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है तो वही ग्रामीण क्षेत्र में भी जलसंकट बढ़ने लगा है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कहा कि (जीएमडीए) द्वारा करीब 400 एमएलडी पानी की सप्लाई के बावजूद शहर की आधी आबादी प्यासी है। जीएमडीए द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पानी की यह मात्र 26 लाख लोगों से ज्यादा की आबादी के लिए पर्याप्त है, लेकिन वाटर सप्लाई नेटवर्क में खामियों और अवैध कनेक्शनों के चलते हर घर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। खास बात यह है कि शहर के दायरे में स्थित में नगर निगम के करीब 29 गांवों में अभी नहरी पानी नहीं पहुंचा है। इन गांवों में ट्यूबवेल और बोरवेल के पानी पर निर्भर हैं। लगातार जल दोहन के कारण अब इन बोरवेल का पानी भी सूखने लगा है। नगर निगम अपने क्षेत्र में चल रहे करीब 650 ट्यूबवेलों को बंद कर सिर्फ नहरी पानी को सप्लाई करने के दावे कर रहा है, उससे पहले वाटर सप्लाई नेटवर्क को मजबूत करने के जरूरत है। गर्मी की शुरुआत के साथ ही शहर में पेयजल किल्लत होने लगी है।

Comments are closed.