[post-views]

पानी का जहाज चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की मेयर प्रत्याशी डॉ. विजय ने की अपील

0 4,328

बादशाहपुर, 26 फरवरी (अजय) : मानेसर नगर-निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ. विजय नम्बरदार को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह पानी के जहाज पर बटन दबाने की अपील की, जगह जगह उनके समर्थन में सभाए हुई जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा मेरे पास मानेसर निगम के विकास का स्पष्ट विजन है जिसे वह मेयर बनते ही लोगों के कार्यो को पूरा कराने का कार्य करेगें। प्रचार के दौरान डॉ. विजय नम्बरदार ने जनता से सीधा संवाद किया और कहा कि अगर वह मेयर चुने जाते हैं, तो मानेसर में पारदर्शी प्रशासन, स्वच्छता, जल निकासी, बेहतर सड़कें और बुनियादी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता होगी। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे जात-पात और पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर योग्य प्रत्याशी का समर्थन करें। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने उन्हें भारी समर्थन देने का भरोसा जताया। कई जगहों पर जनता ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और विजय का आशीर्वाद दिया। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, डॉ. विजय नम्बरदार का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और जनता के विश्वास से वह मानेसर के मेयर पद की दौड़ में मजबूत दावेदार बनते जा रहे हैं।

Leave A Reply