[post-views]

नहरी पानी से क्षेत्र के लोगों को मिलेगी जल्द राहत : गौरव अंतिल

218

बादशाहपुर, 27 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम शहर व निगम वार्ड 25 बादशाहपुर में वर्षो से गर्मियों के वक्त पेयजल आपूर्ति के लिए भारी किल्लत हो जाती है जिसके बाद स्थानीय लोगों को सडकों पर उतर कर प्रशासन से पानी की मांग करनी पड़ती है वही बादशाहपुर कस्बे में त्यागीवाडा तथा वाटिका चौक स्थित बनाए जा रहे 2 बड़े बूस्टरों को नहरी पानी से भरकर एक साथ दोनों बूस्टरों से क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति कराने का कार्य किया जाएगा बादशाहपुर कस्बे में कागजों में भले ही आबादी कुछ भी लेकिन जमीनी स्तर पर आज बादशाहपुर में एक घर में दर्जनों लोग रहते है यही नही कई कई मंजिलों की बन चुकी इमारतों में किराए दारों ने कब्जा किया हुआ है जिसके चलते क्षेत्र में पेयजल की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है जिसके चलते कस्बे के लोगों के पानी की किल्लत पूरी नही हो पाती है जिसके चलते लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है यही नही गर्मियों के वक्त तो टेंकर माफिया पूरी तरह से क्षेत्र में हावी हो जाते है जिसके बाद जमकर टेंकर माफिया चांदी कूटते है जिस पर लगाम कसने के लिए निगम प्रशासन को जल्द सख्त और उचित कदम उठाने की जरुर है जानकारी के अनुसार जल्द निगम प्रशासन नहरी पानी की सप्लाई से लोगों की डिमांड को पूरा करने जा रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत नही रहेगी

अधिकारी वर्जन :

बादशाहपुर कस्बा आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा क्षेत्र है जहां पानी की किल्लत को दूर करने के लिए निगम द्वारा जल्द नहरी पानी की सप्लाई से समस्यां को दूर किया जाएगा टेंडर प्रकिया शुरू हो चुकी है जल्द नहरी पानी का कनेक्शन के बाद बूस्टरों के माध्यम क्षेत्र में फिल्टर पानी सप्लाई किया जाएगा

गौरव अंतिल, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम गुरुग्राम

Comments are closed.