[post-views]

सोहना में बदलाव की लहर, रोहताश खटाना की जीत तय : गजराज दायमा

5,572

गुरुग्राम, 19 सितम्बर (ब्यूरो) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना के प्रमुख समर्थक गजराज दायमा ने कादरपुर में एक जनसभा आयोजित कर यह स्पष्ट संदेश दिया कि इस बार सोहना में बदलाव की लहर तेज है। दायमा ने अपने संबोधन में कहा कि जनता अब नए नेतृत्व की मांग कर रही है, और रोहताश खटाना ही वह नेता हैं जो क्षेत्र की आवश्यकताओं को समझते हुए विकास का नया अध्याय लिख सकते हैं। गजराज दायमा ने जनसभा में कहा, सोहना की जनता ने इस बार ठान लिया है कि रोहताश खटाना को भारी मतों से विजयी बनाना है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र का समग्र विकास होगा, और वे जनता की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं। जनसभा में उपस्थित लोगों ने भी रोहताश खटाना के समर्थन में जोरदार नारे लगाए और उनके नेतृत्व को बेहतर बताते हुए उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार माना। दायमा ने आगे कहा कि सोहना क्षेत्र में लंबे समय से विकास की गति धीमी रही है, और अब बदलाव की जरूरत है, जिसे केवल रोहताश खटाना ही ला सकते हैं। गजराज दायमा ने जनता से अपील की कि वे इस बार कांग्रेस को समर्थन देकर क्षेत्र में नया बदलाव लाएं और रोहताश खटाना को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, यह चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक मुकाबला नहीं है, बल्कि सोहना की जनता के भविष्य का सवाल है। रोहताश खटाना की जीत क्षेत्र में एक नई शुरुआत होगी। जनसभा के अंत में गजराज दायमा ने जनता को भरोसा दिलाया कि रोहताश खटाना की जीत के बाद सोहना में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और हर नागरिक की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Comments are closed.