PBK NEWS | नई दिल्ली । गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुई प्रद्युम्न के हत्या के आरोप में फिलहाल जेल में बंद स्कूल के बस कंडक्टर अशोक के वकील मोहित वर्मा का कहना है कि जैसे ही सीबीआइ मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी, हम अशोक की जमानत की याचिका दायर कर देंगे। वकील का यह भी कहना है कि हम स्कूल प्रबंधन के साथ पुलिस के खिलाफ भी मामला दायर करेंगे।
As soon as the closure report comes will file bail for Ashok (conductor who was arrested), once he is discharged we will file a case against Police & school management: Mohit Verma, Ashok's Lawyer #PradyumanMurderCase pic.twitter.com/dkeMyNxv4R
— ANI (@ANI) November 10, 2017
उधर, हत्याकांड में एसआइटी द्वारा गिरफ्तार बस सहायक अशोक की जमानत के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी यादव की अदालत में जमानत के लिए शुक्रवार को अर्जी दी गई। अर्जी पर 16 नवंबर को सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि सीबीआइ क्लोजर रिपोर्ट देगी फिर अशोक को अदालत से डिस्चार्ज किया जाएगा।
जिला अदालत ने सीबीआइ को नोटिस जारी किया है।
हत्यारोपी छात्र से दिल्ली में सीबीआइ की पूछताछ जारी
वहीं, प्रद्युम्न के हत्यारोपी 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र से सीबीआइ की पूछताछ लगातार दूसरे दिन भी जारी है। शुक्रवार सुबह फिर आरोपी छात्र को पूछताछ के लिए सुधार गृह से दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर लाया गया। बताया जा रहा है कि सीबीआइ आज सुबह 10 बजे से पूछताछ कर रही है, जो शाम 6 बजे तक चल सकती है।
आज सीबीआइ आरोपी छात्र से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि प्रद्युम्न की हत्या कैसे हुई। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने इस केस में रेयान स्कूल के ही 11वीं के छात्र को हिरासत में लिया है। सीबीआइ का कहना है कि परीक्षा व पैरेंट्स टीचर मीटिंग रद करने के लिए छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या को अंजाम दिया था।
हत्या की बात छात्र ने कबूलीः CBI
केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की मानें तो गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या का केस सुलझ गया है। सीबीआइ ने दावा किया है कि प्रद्युम्न मर्डर केस में बृहस्पतिवार को पूछताछ के दौरान 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र ने हत्या की बात कबूल ली है।
इससे पहले सीबीआइ बुधवार को आरोपी छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया ,जहां बोर्ड ने सीबीआई को आरोपी छात्र से पूछताछ के लिए 3 दिन का समय दिया है। पूछताछ का आज तीसरा दिन है।
वहीं, प्रद्युम्न परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा है कि हम आरोपी छात्र के लिए ज्यादा से ज्यादा सजा की मांग करते हैं। उसके साथ एक बालिग की तरह सलूक किया जाना चाहिए और उसे फांसी होनी चाहिए। वकील ने यह भी कहा है कि सीबीआई ने अभी पिंटो परिवार को क्लीन चिट नहीं दी है।
इससे पहले हरियाणा पुलिस ये कह रही थी कि कंडक्टर अशोक ने प्रद्युम्न की हत्या की, लेकिन इसी केस की जांच करने वाली सीबीआइ ने नया खुलासा ये कि किया कि हत्या स्कूल के ही 11वीं के छात्र ने की है।
सीबीआइ ने कहा कि 11वीं के छात्र की गिरफ्तारी वैज्ञानिक तथ्यों और फोरेंसिक जांच के आधार पर की गई है।सीबीआइ अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने अपनी जांच में सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकार्ड्स और स्कूल के बाकी छात्रों से भी पूछताछ की थी।
News Source: jagran.com
Comments are closed.