[post-views]

सावधान! आज भी आ सकता है आंधी-तूफान, मौसम के कहर से 6 राज्यों में 48 की मौत

52

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में रविवार शाम को आए आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। अचानक बदला मौसम लोगों के लिए परेशानी लेकर आया। कल शाम से शुरू हुई धूल भारी आंधी देर रात तक भी जारी रही। घंटों लोग मेट्रो, बसों, गाड़ियों और सड़कों पर फंसे रहे। हालात ऐसे हो गए कि घरों में भी लोगों को दरवाजे-खिड़की बंद करके रहना पड़ा। तूफान की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगहों पर दरवाजे-खिड़की तक उड़ गए। पेड़ जड़ सहित उखड़ गए और बिजली के खंभे भी टूट कर गिर पड़े। बिजली की आपूर्ति को भी रोकना पड़ा, जिस कारण देर रात तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा।

आंधी ने धीमी की दिल्ली की रफ्तार

तेज आंधी और तूफान ने राजधानी दिल्ली की रफ्तार भी धीमी कर दी। रविवार को दिल्ली में 109 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी ने फिजा बदल दी। लोगों को आंधी और बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन इससे परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। नतीजन, लोग घंटों मेट्रो में फंसे रहे। मेट्रो लाइन पर पेड़ गिरने और सिग्नल प्रणाली में खामी आने की वजह से मेट्रो का परिचालन बंद करना पड़ा। नोएडा सेक्टर 16 से नोएडा सिटी सेंटर तक डेढ़ घंटे तक मेट्रो परिचालन बंद रहा, जबकि कई अन्य लाइनों पर 40 मिनट तक मेट्रो के पहिए थमे रहे। खराब मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा, कई फ्लाइ्टस को कैंसल करना पड़ा, तो कई का रूट डायवर्ट करना पड़ा।

दिन में छाया अंधेरा

रविवार शाम से ही दिन में भी अंधेरा छाया रहा। एक ओर बिजली आपूर्ति बंद करने के कारण घरों में अंधेरा रहा, तो वहीं, दूसरी ओर मौसम के कहर के चलते घर के बाहर का भी ऐसा ही हाल रहा। दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल रही। तेज आंधी की वजह सड़क पर खड़े लोगों में अफरा-तफरी मची रही। पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति ठप होने से सड़क और रेल ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहा।

6 राज्यों में 48 लोगों की मौत

रविवार को मौसम ने उत्तर से लेकर दक्षिणी और पूर्व से लेकर पश्चिमी हिस्सों में खूब तबाही मचाई। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान आंधी, तूफान और बारिश की वजह से हुए हादसों में छह राज्यों में 48 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल भी हैं। सबसे ज्यादा 18 मौतें उत्तरप्रदेश में हुईं। वहीं प. बंगाल में 12, आंध्र में 9, तेलंगाना में 3, गुजरात में 4 लोगों की जान गई। दिल्ली में 109 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली। जिससे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।

आज भी तूफान की चेतावनी

आंधी-तूफान का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी तूफान की चेतावनी जारी की है। आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

Comments are closed.