[post-views]

मौषम बदलाव से बढ़ने लगा बुखार, वायरल की चपेट में हजारों लोग

45

बदलते मौसम में शहर से लेकर गांवों तक वायरल फीवर इन दिनों लोगों को घेर रहा है। जिले के 260 गांव में चलाए गए रैपिड फीवर सर्वे में 8 दिन में 8269 बुखार रोगियों का पता लगा है। इनमें मलेरिया का पता लगाने के लिए स्लाइड तैयार की गई हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी रोगी को मलेरिया होने की पुष्टी नहीं की गई है।

Comments are closed.