[post-views]

शौचालय निर्माण व् सफाई अभियान के प्रति मोदी ने देश को किया जागरूप : अनिल यादव

56

PBK News (अजय) : भाजपा नेता गुरुग्राम अनिल यादव ने बोलते हुए कहा कि देश में शौचालय का निर्माण एक मिशन बन गया। चार साल में शौचालय का दायरा 39 फीसद से छलांग मारकर 85 फीसद पहुंच गया है। स्वच्छता का सवाल केवल गांव-शहर में शौचालय बनाने तक नहीं रहा बल्कि अपने आस-पास से लेकर देश को गंदगी से मुक्त करने की बन रही सोच तक पहुंच गया है।

केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं। जिस पर गुड़गांव मे भाजपा समर्थकों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन चार वर्षों के दौरान विभिन्‍न मोर्चों पर सरकार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हर परेशानी को दूर कर सरकार ने जीत हासिल की। फिर चाहे वह डोकलाम का मुद्दा रहा हो या फिर सीमा पर पाक की कार्रवाई का या फिर देश में नक्‍सलवाद का या फिर घरेलू मंच पर तेल का। हर मुद्दे पर सरकार ने अपने आपको बखूबी से पेश किया और न सिर्फ देश बल्कि वैश्विक मंच पर भी भारत का मान बढ़ाया है। हर मोर्चे पर पारदर्शी रहते हुए सरकार ने अपने सभी फैसलों की जानकारी आम-जन तक पहुंचाई। सरकार के सभी फैसलों का देश की जनता स्वीकार किया है जिस पर भाजपाईयों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Comments are closed.