[post-views]

क्या लापरवाही से तीसरी लहर की तरफ बढ़ रहा गुरुग्राम शहर !

61

केन्द्रीय एजेंसीयों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर का असर सितम्बर से शुरू होने की चेतावनी जारी हो चुकी है, बावजूद इसके प्रशासन की लापरवाही से बेखोफ लोग तीसरी लहर को खुले आम निमन्त्रण दे रहे है, जिसे प्रशासन चुपचाप देख रहा है। देश में लगातार कोरोना के धीरे धीरे मामले बढ़ रहे है। गुरुग्राम के जागरूप व् समाजिक संगठनों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में आज 42 हजार नये मामले कोरोना के रिपोर्ट हुए है, जोकि हमे तीसरी लहर का साफ़ संदेश दे रहा है, यदि प्रशासनिक स्तर पर सख्ती तथा लोगों ने सावधानी ही बरसती तो पिछले बार से ज्यादा लोगों को जान माल का नुकशान उठाना पड़ सकता है। लोगों ने प्रतिकिया देते हुए जताई चिंता।

भीड़ वाले स्थानों व मंडीयों में हालात बदतर :

 हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव कहते है कि भीड़ व सब्जी मंडी में हालात बदतर है, लोग खुलेआम बिना मास्क घूम कर तीसरी लहर को खुद बुला रहे है, जिसे देख पुलिस व जिला प्रशासन चुप है। मंडीयों व अन्य जगह पर लोगों के बिना मास्क चलान काटने की बजाएं पुलिस नाकों पर उघाई करने में व्यस्त है। मंडीयों व बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है, मास्क व सोशल डिस्टेंस की चिंता किसी को नहीं है। इसको लेकर हिंदू सेना बेहद चिंतित है। इसको लेकर कई बार हिन्दू सेना व् अन्य संगठन सरकार को चेता चुके है, इसको लेकर उन्होंने सरकार व् जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा है। सुरजीत यादव ने सरकार व् जिला प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि सब्जी मंडी व मैन बाजारों में प्रशासन ने सख्ती नही की और कोरोना को फैलने से रोकने के उपाय नहीं किये गये तो इस बीमारी को नियन्त्रण करना बेहद मुश्किल होगा।

संस्थानों पर प्रशासन रखे नजर :

लोगों को भी स्वयं जागरूप होने की बड़ी जरूरत है। स्कूल, मॉल, जिम, सिनेमा, हॉल खुलने शुरू हो गए जिससे भी कोरोना बढ़ना शुरू हो गया है। प्रशासन से अनुरोध है की पुलिस बल को नाकों पर न रखकर मंडी व मुख्य बाजारों में सख्ती के लिए लगाया जाएँ ताकि लोगों को सोशल डिस्टेंस व मास्क का डर रहे और ज्यादा से ज्यादा मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चलान व् कार्यवाही कर कोरोना नियमों को सख्ती से लागू कराने का कार्य किया जाये।

Comments are closed.