[post-views]

पूरे देश की यातायात व्यवस्था को मजबूत कर रही भाजपा सरकार : हरिन्द्र दायमा

2,519

गुरुग्राम, 1 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरे देश की यातायात व्यवस्था को मजबूत कर रही है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कुशल मार्गदर्शन में सरकार ने पिछले 8 वर्षों के दौरान जितने हाईवे के साथ सड़कों फ्लाईओवरों और अंडरपासों का निर्माण कराया है उतना पिछली सरकारों ने 70 साल में भी नहीं कराया। भाजपा सरकार ने देशभर में अनेकों नेशनल हाईवे बनाने के साथ पूर्व से लंबित पड़े हाईवे के कार्यों को भी पूरा कराया है। ‌दिल्ली- बड़ोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण का सपना भी भाजपा सरकार में ही पूरा होने जा रहा है और इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का प्रमुख योगदान है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि इस हाइवे के निर्माण के बाद जहां यात्रा की दृष्टिकोण से गुरुग्राम और मुंबई की दूरी कम होगी वहीं शहर का औद्योगिक विकास भी और अधिक होगा।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.