बादशाहपुर, 6 मार्च (अजय) : नगर-निगम गुरुग्राम के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों के कारनामे अक्सर देखने को मिल जाते है, नगर निगम गुरुग्राम का शुरू से ही विवादों से नाता रहा है। नगर-निगम की धोंस दिखाने तथा अपने पद का गलत इस्तेमाल कर गुंडागर्दी दिखाने वाले जेई राकेश को अपनी नौकरी से निलंबित होना पड़ा है। ज्ञात हो कि सेक्टर 38 स्थित कट एंड स्टाइल शेलून में अपनी पत्नी का मेकअप और खुद का फेशियल कराने पहुंचा जेई राकेश की बीवी को मेकअप पसंद नही आया, तो बीवी ने रॉब झाड़ते हुए पति राकेश को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जेई और निगम टीम ने आकर शेलून के बाहर का बोर्ड पर तोड़फोड़ की और वहां ऑटो में रखे बोर्ड उठा ले गये, यही नही शेलुन में मोजूद स्टाफ के साथ भी गलत व्यवहार किया गया। जिसके बाद मामले की जानकारी शेलून के मालिक को दी गई। जिसने पुरे मामले को मीडिया के सामने रखा और वीडियों फुटेज तथा शिकायत पुलिस को दी गई। इसको लेकर हिन्दू संगठन हिन्दू सेना ने भी नगर निगम पर गुंडागर्दी के आरोप लगाये। मामले की जांच में के बाद आज नगर निगम आयुक्त मुकेश आहूजा ने राकेश कुमार को निलम्बित कर दिया गया। हिन्दू सेना का कहना है कि निगम आयुक्त के इस एक्शन के बाद शायद निगम के अन्य अधिकारीयों को समझ आये कि हमेशा दादागिरी और अफसरशाही से काम नही चलता, बल्कि आराम से और शालीनता से भी काम हो सकता है। निगम के अन्य भ्रष्ट अधिकारीयों पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।
Comments are closed.