[post-views]

क्या एयरटेल का नया 5 जीबी डाटा प्रतिदिन वाला प्लान दे पाएगा जियो को टक्कर, जानें

75

PBK NEWS | नई दिल्ली । भारत में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल पिछले 5 वर्षों में 24 गुना बढ़ गया है। वहीं, रिलायंस जियो की एंट्री के बाद यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल काफी संख्या में करने लगे हैं। साथ ही कंपनियों के बीच प्राइस वार भी बढ़ गया है। इसी बीच देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक नया प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 1198 रुपये है। यह प्लान जियो के 999 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी हाल ही में एक नया प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 1099 रुपये है। ये तीनों प्लान्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको इन तीनों प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

एयरटेल का नया प्लान:

एयरटेल ने एक नया प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 1198 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 4जी हैंडसेट होना आवश्यक है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। साथ ही यूजर्स को फ्री कॉल्स भी दी जाएंगी। वहीं, नॉन-4जी यूजर्स को 28 दिनों के लिए 9 जीबी नाइट डाटा दिया जाएगा।

रिलायंस जियो का 999 रुपये वाला प्लान:

इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही 90 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर दिया जाएगा। इसमें प्रतिदिन की डाटा लिमिट नहीं दी गई है। 4जी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 128 केबीपीएस हो जाएगी।

एयरटेल और जियो के प्लान में टक्कर:

अगर एयरटेल की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता भले ही 28 दिनों की है लेकिन इसमें प्रतिदिन 5 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इस हिसाब से यूजर्स को प्लान के दौरान 140 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, जियो की बात करें तो इसमें 90 जीबी डाटा 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा दोनों ही प्लान्स में फ्री अनलिमिटेड कॉल्स दी जाएंगी।

बीएसएनएल का नया प्लान:

बीएसएनएल ने हाल ही में 1099 रुपये का एक प्लान को पेश किया है। इसकी वैधता 30 दिनों की है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इसमें डाटा लिमिट की कोई बाध्यता नहीं दी गई है। डाटा खत्म होने पर यूजर्स को 10 kb पर 3 पैसे का शुल्क देना होगा। इसके अलावा यूजर्स को राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान डाटा उपयोग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा।

Comments are closed.