[post-views]

28 अगस्त को गुरूग्राम मे होगा जेजेपी का युवा सम्मेलन : नरेश सहरावत

3,607

बादशाहपुर, 22 अगस्त (अजय) : आज गुरूग्राम जेजेपी जिलाध्यक्ष श्योचंद यादव के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे आगामी 28 अगस्त को शाम 5 बजे जिला स्तरीय युवा सम्मेलन पूर्व युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण गाडोली के आफिस के पास राज फार्म होना निश्चित हुआ है। युवा जिलाध्यक्ष सज्जन दौलताबाद ने सभी अपील करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सभी का है और सभी ने मिलकर इसको सफल बना है। इस युवा सम्मेलन मे युवा प्रदेश प्रभारी सुनील राणा और युवा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र सांगवान पहुँच रहे है। इस मीटिंग मे गुरूग्राम जिले से चारों हल्का प्रधान और युवा हल्काध्यक्ष उपस्थित रहे। जिला संयोजक और अन्य पदाधिकारी साथी भी मौजूद रहे। इस मिटिंग मे सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेवारी ली और ज्यादा से ज्यादा संख्या मे युवा साथियों को साथ लेकर मीटिंग मे पहुंचेगें। इस मीटिंग मे पूर्व विधायक गंगाराम, प्रदेश प्रभारी एक्स सर्विसमैन कर्नल सुखविंद्र राठी, सुरेन्द्र ठाकरान, दीपचंद चैयरमैन, नरेन्द्र दहिया, शैलेश खटाना, राजेश बलेवा, इन्द्रपाल सल्ले, अमरनाथ जेई, कोकी ठाकरान, विधा सागर, नरेश यादव, अनीश त्यागी, दीपक डागर, नवीन जून जिला पार्षद, जोनी चौहान, विपिन गुर्जर, दीपक राठी, पवन धनकोट, देविन्द्र टाँक, नरेन्द्र डागर , रामनिवास फोजी, सन्नी कटारिया और अन्य पदाधिकारी साथी मौजूद रहे।

Comments are closed.