[post-views]

दुधियाँ रोशनी से जगमग होगा न्यू पालम विहार : राकेश दौलताबाद

55

बादशाहपुर, 12 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र न्यू पालम विहार क्षेत्र में लम्बे समय से स्ट्रीट लाईट की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी। इसको लेकर काफी बार लोग विधायक राकेश दौलताबाद से मिलकर अपनी मांगों को रख चुके थे, जिस पर विधायक राकेश दौलताबाद ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर लोगों की समस्यां पर ध्यान दिलाते हुए लोगों की जरूरत बताते हुए करीब 750 स्ट्रीट लाईट की मांग कर जल्द लगाने की बात कही है। न्यू पलाम विहार में स्ट्रीट लाइटें नही होने से गलियों व् अन्य सडकों पर अँधेरा पसरा रहता है, जिसकी वजह से क्षेत्र में अक्सर चोरी व् छिना झपटी की वारदातों की बातें भी सामने आ चुकी है, जिसको लेकर अब इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द स्ट्रीट लाइट लगाने की दिशा में बड़े और उचित कदम विधायक की तरफ से उठायें गये है। विधायक राकेश दौलताबाद ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें, सड़क, बिजली, पानी ये सभी लोगों की मूलभूत सुविधाओं में आती है, जिन्हें पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है।

Comments are closed.