[post-views]

जिताऊ व योग्य उम्मीदवार को मिलेगा मानेसर निगम का टिकट : रामविलास शर्मा

57

बादशाहपुर, 10 जुलाई (अजय) : आज मानेसर नगर निगम क्षेत्र में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं नगर निगम मानेसर के चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा का नौरंगपुर वाटिका गांव नौरंगपुर आगमन पर पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता और गुरुग्राम की जिलाअध्यक्ष सहित प्रवीन यादव मानेसर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने नागरिक अभिनंदन किया। प्रवीन यादव ने बताया कि इस दौरान चुनाव प्रभारी रामविलास शर्मा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को निगम चुनाव की तैयारिओं में जुटने तथा रणनीति पर कार्य करने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रामविलास शर्मा एक सुलझे हुए राजनितिक पंडित है जिन्हें पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओं को बारीकी से परखने का हुनर है। शर्मा एक सफल राजनेता है, जिन्होंने अपने राजनितिक कार्यकाल के दौरान हरियाणा में विभिन्न पदों और मंत्री पद पर रहते हुए हरियाणा को आगे बढ़ाने का कार्य किया। आज पार्टी का एक एक कार्यकर्ता खुश है कि मानेसर का एक-एक कार्यकर्ता निगम चुनाव उनके नेर्त्तिव में लड़ेगा। चुनाव व अन्य कार्यो के लिए रामविलास शर्मा उनकी जो भी जिम्मेदारी एवं कार्य सौपेगें, उसके लिए वह पूरी निष्ठां और ईमानदारी के साथ कार्य करेगें। प्रवीन यादव ने बताया कि रामविलास शर्मा ने कार्यकर्ताओं को साफ़ कर दिया है कि इस बार मानेसर नगर नि    गम चुनाव में मेयर एवं पार्षद के लिए पार्टी की चुनाव कमेटी द्वारा सलाह के बाद योग्य एवं जिताऊ उम्मीदवार को ही पार्टी की तरफ से टिकट मिलेगा।

Comments are closed.