PBK NEWS | नई दिल्ली। शाहदरा जिला के जीटी इंक्लेव में 20 साल की घरेलू सहायिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ओडिशा की रहने वाली युवती को दो सप्ताह पहले प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नौकरी पर रखा गया था। युवती की शिकायत पर जीटी इंक्लेव थाना पुलिस ने आरोपी व्यवसायी वीरेंद्र कपूर के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश करने के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 65 वर्षीय वीरेंद्र कपूर जीटी इंक्लेव में दो बेटे व दो बहुओं के साथ रहता है। पत्नी की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वीरेंद्र कपूर घर से ही बिजनेस करता है। दो सप्ताह पहले वीरेंद्र कपूर ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित शिवा हेल्प सर्विस (प्लेसमेंट एजेंसी) से 20 साल की युवती को घरेलू सहायिका के तौर पर रखा था।
अश्लील बातें करता था आरोपी
युवती अविवाहित है और ओडिसा के सुंदरगढ़ की रहने वाली है। शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि जब घर के चारों सदस्य नौकरी पर चले जाते थे तब आरोपी उसके साथ अश्लील बातें करता था। वह उसपर गलत नजर रखता था। सात नवंबर को आरोपी के दोनों बेटे व बहु नौकरी पर चले गए थे।
जान से मारने की धमकी
आरोप है कि इसके बाद व्यवसायी ने युवती से दुष्कर्म किया व किसी से बताने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी। सात नवंबर की शाम को युवती ने जब आरोपी से प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक से बात करवा देने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया।
समझौते के लिए एक लाख रुपये का ऑफर
10 नवंबर को किसी तरह युवती ने प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक को फोन पर आपबीती सुनाई। इसके बाद अगले दिन 11 नवंबर को पुलिस में शिकायत की गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए युवती ने बताया कि मुकदमा दर्ज न कराने व समझौते के लिए आरोपी के बेटे ने उसे एक लाख रुपये देने का ऑफर दिया था, किंतु उसने ऑफर ठुकरा दिया।
NEWS SOURCE :- www.jagran.com
Comments are closed.