PBK News : उन्नति चेरीटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा बबिता यादव कहती है कि समाज के निर्माण और देश-प्रदेश के विकास में महिलाओं का बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता, शिक्षण-प्रशिक्षण, व्यवसाय तथा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं सिर्फ अभिरूचि या हाॅबी के लिए ऐसा नहीं करती हैं। इसके लिए बहुत अधिक लग्न और मेहनत की आवश्यकता होेती है, जिसमें सफल होकर महिलाएं दूसरों को भी प्रेरणा देती हैं।
बबिता यादव ने वुमेन इम्पावरमेंट (महिला सशक्तीकरण ) के विशेष दिन पर बोलते हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा । उन्होंने शिक्षा, उद्यमिता, समाज कार्य, चिकित्सा, फैशन तथा पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने विभिन्न महिलाओं के नाम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लडकियों को शिक्षा या हुनर सिखाना, वंचितों की मदद करना और एड्स जैसे रोगों से पीड़ितों की सेवा करना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे कार्यों में जुटी महिलाएं कभी भी अपने घर और बच्चों की उपेक्षा नहीं करती हैं। सभी को उनसे सीख लेने की जरूरत है।
Comments are closed.