[post-views]

महिला सशक्तिकरण के लिए बेटियों को शिक्षित करना जरूरी : अनिल यादव

1,346

गुरुग्राम, 24 जनवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर-निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों और महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस पर हम सभी नागरिकों को बेटियों को  शिक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि जब बेटियां शिक्षित होंगी तो परिवार शिक्षित होगा। पूरा समाज शिक्षित होगा और देश‌ को पूर्ण साक्षर होने का गौरव प्राप्त होगा। अनिल यादव ने कहा कि हालांकि समाज में काफी जागरूकता आई है। लोग अब बेटियों को भी बेटों की तरह मानकर उन्हें शिक्षा और सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। आज हर क्षेत्र में बेटियों को लड़कों के बराबर ही अधिकार प्राप्त हो रहा है। आज बेटियां बिना डरे समाज में हर किसी का मुकाबला कर रही हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार और देश के विकास में योगदान कर रही हैं। बेटियों की रक्षा करना और उन्हें आगे बढ़ाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.