[post-views]

महिला शक्ति का मिल रहा पूर्ण समर्थन, करेंगे व्यवस्था परिवर्तन : बीरू सरपंच

4,376

गुरुग्राम, 24 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रबल दावेदार बीरू सरपंच ने क्षेत्र में अपने ताबड़तोड़ दौरों के दौरान दावा किया कि उन्हें महिला शक्ति का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। बीरू सरपंच ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा कि इस बार बादशाहपुर विधानसभा में व्यवस्था परिवर्तन निश्चित है, और वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान बीरू सरपंच ने कहा बादशाहपुर की महिलाओं ने मुझे जो समर्थन और आशीर्वाद दिया है, वह मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिला शक्ति के इस समर्थन से मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि इस बार बादशाहपुर में व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा। बीरू सरपंच ने यह भी कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना है जो पारदर्शिता, विकास और जनहित को प्राथमिकता दे। उन्होंने बताया कि महिलाओं ने उनसे क्षेत्र की समस्याओं और विकास की मांगों को लेकर जो उम्मीदें जताई हैं, उन्हें वे हर हाल में पूरा करेंगे। बीरू सरपंच ने जोर देकर कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका केवल समर्थन देने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे व्यवस्था परिवर्तन की अग्रणी ताकत बनेंगी। उन्होंने कहा अबकी बार, बादशाहपुर में महिलाओं की आवाज़ सबसे मजबूत होगी और उनके समर्थन से हम इस क्षेत्र में एक नई व्यवस्था की शुरुआत करेंगे। उनके इन बयानों से बादशाहपुर की जनता में एक नया जोश देखने को मिल रहा है। बीरू सरपंच के इस वादे ने उनके समर्थकों को और भी प्रेरित किया है, और उनका मानना है कि बीरू सरपंच के नेतृत्व में बादशाहपुर में सकारात्मक बदलाव आएगा। जनता के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता से यह साफ है कि वे इस बार के चुनाव में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं।

Comments are closed.